तड़के 5 बजे आवासीय विद्यालय का गेट कूदकर भागे थे

उज्जैन। देवासरोड पर 3 मासूमों को कंधे पर बेग टांगकर सुबह-सुबह पैदल जाते देख प्रभात गश्त अधिकारी टीआई को संदेह हुआ। तीनों से पूछताछ की गई तो आवासीय विद्यालय का गेट कूदकर भागने की जानकारी सामने आई। तीनों को दोबारा से विद्यालय में दाखिल कराया गया है। चिमनगंज थाना टीआई हितेश पाटिल शनिवार को प्रभात गश्त अधिकारी के रूप में भ्रमण पर थे। सुबह 6.30 बजे के लगभग देवासरोड 32 बटालियन के पास उन्होने 3 मासूमों को कंधे पर बैग टांगे पैदल जाते हुए देखा। सुबह इतनी जल्दी स्कूल का समय नहीं होने पर संदेह हुआ तो टीआई पाटिल ने बच्चों को रोक पूछताछ की। पुलिस को देख तीनों घबरा गये। उन्हे दिलाया दिलाई गई और उनके नाम-पत्ते की जानकारी ली गई। तीनों रतलाम के सैलाना स्थित ग्राम बेड़दी और मतार के रहने नरेन्द्र पिता राजेश डोडियार कक्षा पहली, अजय पिता दिनेश पारगी कक्षा 4 थी और महेश पिताअ पप्पू डोडियार कक्षा तीसरी के छात्र होना सामने आये। नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने पर उनके परिजनों ने नागझिरी स्थित आदर्श नगर में संभागीय आदर्श अजजा आश्रम स्कूल वाले थे। तीनों तड़के 5 बजे के लगभग विद्यालय के कक्ष से निकलने के बाद मेनगेट कूदकर भागे थे। तीनों का कहना था कि माता-पिता की याद आने पर घर जाना चाहते है। टीआई ने तीनों को अपने वाहन में बैठाया और विद्यालय लेकर पहुंचे। जहां उन्हे विद्यालय के कर्मचारियों को सौंपा गया। वही दिलासा दिलाई गई कि माता-पिता से उन्हे जल्द मिलवाया जाएगा।