सेवानिवृत्ति पर विमलशंकर नागर का सम्मान
उज्जैन। जनपद पंचायत में पदस्थ सहायक विकास अधिकारी विमलशंकर नागर की सेवानिवृत्ति पर सम्मान किया गया। 13 वर्षों तक श्री नागर ने संभागीय क्षेत्रीय ग्रामीण विकास और पंचायत राज प्रशिक्षण केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर फैकल्टी के रूप में अपनी सेवाएं दीं। सेवानिवृत्ति पर सीईओ जनपद उज्जैन संदीप यादव ने स्टाफ के साथ शाल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया।
संभागीय क्षेत्रीय ग्रामीण विकास और पंचायत राज प्रशिक्षण केंद्र ने भी पृथक से सम्मान कर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर प्रिंसिपल सीमा अग्रवाल, लेखापाल दिनेश शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर विष्णुकांता गुप्ता, दीपा कोटस्थाने, श्री योगेश शर्मा, श्री रमेश नागदिया, एस लोहिया, पंडित कैलाश शुक्ल, कल्पना शुक्ल, दीपक नागर, कविता नागर, ममता नागर, रेणु नागर, पार्थ नागर, प्रेरणा नागर सहित स्टाफ के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्राचार्य अग्रवाल ने कहा श्री नागर ने धैर्य और स्पष्टवादिता के साथ श्रेष्ठ कार्य किया। लेखापाल श्री शर्मा ने कहा नागर जी से मैंने एक बात सीखी है कि पहले अपने कार्य को सफलता तक पहुंचाओ, उसके बाद ही उसके बारे में प्रचार करो तभी वह आपकी विशिष्ट पहचान बनाता है। कैंपस प्रशिक्षण के अलावा अपनी विधा का परिचय शासकीय योजनाओ और पंचायत राज विषय विषय पर आलेख, मालवी गीत रचना, विकास की अवधारणा, हैप्पीनेस इंडेक्स का राज्य स्तर पर पहल पत्रिका में प्रकाशन में दिया। भारतीय संदर्भ में गौसंवर्धन संरक्षण विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत कर राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्था हैदराबाद ने आपको डॉक्टरेट उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया।