अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित, भारी बारिश ने रोका श्रद्धालुओं का रास्ता
नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा भारी बारिश की वजह से बाधित हो गई है। भारी बारिश के कारण शनिवार को अमरनाथ यात्रा को दोनों मार्गों पर अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पिछली रात से ही बालटाल और पहलगाम मार्गों पर रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियातन यात्रा को अस्थायी रूप से रोकने का निर्णय लिया गया है। 3,800 मीटर ऊंची बाबा बफार्नी की गुफा मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए भक्तों की संख्या 1।50 लाख से पार हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज कुछ खास होने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया, हालांकि, अमरनाथ पवित्र गुफा के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।