इंदौर के युग पुरुष आश्रम में बच्चों की मौत, प्रधानमंत्री कार्यालय ने मांगी रिपोर्ट

दैनिक अवंतिका(इंदौर) युग पुरुष आश्रम में हुई बच्चों की मौत के मामले में अब प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने संज्ञान लेकर जांच दल को इंदौर भेजा है। शनिवार को टीम ने यहां से दस्तावेज और कंप्यूटर की हार्ड डिस्क जांच में ली है। साथ ही यहां की जांच में क्या पाया, उसके दस्तावेज भी हासिल किए हैंं। यह रिपोर्ट पहले पीएमओ को सबमिट होगी।
जांच टीम की सदस्य डॉ. दिव्या गुप्ता ने बताया कि आज हमें आश्रम में वो अनियमितताएं नहीं मिली हैं जो चर्चा में थी। दरअसल, अब आश्रम में पूरी तरह से साफ-सफाई हो गई है। रंगाई-पुताई चल रही है। पुराने गद्दे फेंक दिए गए हैं। कूलर-पंखे आ गए हैं। रसोई और पानी की टंकी भी साफ हो गई है।

You may have missed