छात्रा की अश्लील प्रोफाइल बनाकर मांगे रुपए 50 हजार

 

इंदौर। लसूड़िया पुलिस ने एमटेक की छात्रा की शिकायत पर केस दर्ज किया है। आरोपियों ने छात्रा के नाम से अश्लील प्रोफाइल बना ली। उससे इंस्टाग्राम के माध्यम से 50 हजार रुपये मांग कर ब्लैकमेल किया थगया। पुलिस के मुताबिक, छात्रा ने बताया कि अनजान नंबरों से सुबह-शाम मैसेज आते थे।

आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए

उसने नजरअंदाज कर जवाब नहीं दिया। बाद में उसको दोस्ती का प्रस्ताव आया तो छात्रा ने नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिए। कुछ दिनों बाद उसके नाम की इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना ली। आरोपियों ने आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर दिए। छात्रा ने बात की तो आरोपियों ने आईडी डिलिट करने के बदले 50 हजार रुपये मांगे।

ब्लैकमेल न हों ,तुरंत पुलिस के पास पहुंचें

एमटेक की यह छात्रा तो जागरूक निकली, जिसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। वास्तव में न जाने कितनी और छात्राएं तथा युवतियां इस तरह के साइबर क्राइम की शिकार हो रही होंगी। अब यह जागरूकता की जरूरत है कि ऐसी स्थिति में ब्लैकमेल होने की बजाय युवतियां तुरंत पुलिस के पास पहुंचे तथा शिकायत दर्ज करवाएं।