इंदौर में 3, भोपाल में 2 मरीजों की मौत, 100 से ज्यादा बच्चे संक्रमित, उज्जैन में 185 मरीज पॉजिटिव
ब्रह्मास्त्र इंदौर। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से कुल 5 मौतें हुई हैं। इंदौर में 3 और भोपाल में 2 मरीजों ने दम तोड़ा। भोपाल में 1112 नए केस सामने आए हैं। मरीजों में 100 से ज्यादा बच्चे हैं। इंदौर में 1438, जबलपुर में 390, उज्जैन में 185 संक्रमित मिले। विदिशा में 12 मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है।
इंदौर में एक ही दिन में 1378 मरीज ठीक भी हुए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 10 हजार से ज्यादा बनी हुई है, लेकिन सभी होम आइसोलेशन में हैं। कोविड अस्पतालों की बात करें तो अभी 222 मरीज भर्ती हैं, जबकि कोविड केयर सेंटर खाली पड़े हैं। मंगलवार तक सिर्फ 5 मरीज ही यहां भर्ती थे। राधास्वामी कोविड केयर सेंटर सहित जिले में सात कोविड केयर सेंटर हैं। सरकारी और निजी कोविड अस्पतालों की संख्या 36 है। इनमें 102 मरीज आइसोलेशन वार्ड, 41 ऑक्सीजन बेड और 77 आईसीयू बेड पर हैं। इसके अलावा 7 निजी अस्पतालों में सिर्फ 1-1 मरीज ही भर्ती हैं। अन्य कई अस्पतालों में दो-दो, तीन-तीन मरीज ही भर्ती हैं।