4 देशों की धरती भीषण भूकंप से कांपी, इतनी रही तीव्रता

चिली। रविवार को आए भीषण भूकंप से 4 देशों की धरती कांप उठी। संयुक्त राज्य अमेरिका से 16 किमी दूर हवाई में, चिली, इंडोनेशिया और टर्की में ये झटके महसूस किए गए। सबसे तेज भूकंप इंडोनेशिया में आया जहां इसकी तीव्रता 4.6 रही। इंडोनेशिया में सुनामी का अलर्ट भी जारी किया गया था, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया। इसके अलावा चिली में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। तुर्किए में 3.3 का और हवाई में 3.5 और फिर 4.1 का भूकंप आया था।

Author: Dainik Awantika