श्रावण मास और बाबा महाकाल की सवारियों की सभी तैयारियां पूर्ण की जाएं : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह
उज्जैन !कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित समयसीमा की बैठक में श्रावण मास और बाबा महाकाल की सवारियों की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ के आने के दृष्टिगत श्रद्धालुओ के सुगम दर्शन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मंदिर में दर्शन, स्वच्छता, विद्युत और चिकित्सा आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें। मेडिकल टीम लगाई जाएं। 6 नंबर गेट पर एंबुलेंस की व्यवस्था रहें। अग्निशमन के लिए फायर स्टेशन स्थापित किए जाएं और यहां फायर ऑफिसर नियोजित करने के साथ अग्निशमन यंत्र भी रखें जाएं। मंदिर में आवारा शवानो( कुत्तों) पर अंकुश लगाएं। बंदर , मधुमक्खी, बरैया के रोकथाम के लिए वन विभाग कार्यवाही करें। दिव्यांग और वृद्ध श्रद्धालाओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था रहे। इसके लिए कोटवारों की भी ड्यूटी लगाई जाएं। उन्होंने बाबा महाकाल की सवारी दर्शन के लिए एलईडी प्रचार रथ की तैयारियां किए जाने के निर्देश मंदिर प्रशासक को दिए। उन्हीनें कहा कि सवारी के साथ चलने वाली मंडलियों के साथ बैठक कर समन्वय किया जाएं।