इंदौर में अब भिक्षा देने वालों पर भी होगी कार्रवाई , कलेक्टर ने जारी किए आदेश

 

इंदौर। शहर को भिक्षुक मुक्त करने के लिए इंदौर जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इसी दिशा में अब नया फरमान आया है कि भिक्षा देने वालों पर भी कार्रवाई होगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने इस दिशा में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश का उलंघन कर भिक्षा देने वालो पर धारा 188 की कार्रवाई होगी।
शहर को भिक्षुक मुक्त बनाने की कवायद के चलते जिला प्रशासन की विशेष टीम काम कर रही है, जो शहर में भिक्षा मांगने वालों की धरपकड़ कर रही है। धर्म स्थलों के बाहर बैठे भिक्षुकों को भी समझाइश दी जा रही है। इसके साथ ही भिक्षुकों के पुनर्वास की दिशा में भी तेजी से प्रयास किया जा रहे हैं। ऐसे भिक्षुक जो कामकाज कर सकते हैं, उन्हें रोजगार की दिशा में भी आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि भिक्षा भी एक धंधे की तरह हो गया है। ऐसे भिखारी भी पिछले दिनों सामने आए हैं , जिनके पास लाखों रुपए निकले हैं।