मंदसौर : शराब पीकर स्कूल पहुंचा टीचर हुआ सस्पेंड, कलेक्टर ने कार्रवाई की
इतना नशे में था कि उठने-बैठने के दौरान वह गिरता पड़ता रहा
दैनिक अवन्तिका मंदसौर
मंदसौर से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है जहां एक शिक्षक शराब के नशे में दिन दहाड़े विद्यालय पहुंच गया। टीचर इतना नशे में था कि उठने या बैठने के दौरान वह गिर पड़ता था। नशे में धुत शिक्षक खुद को संभाल भी नहीं पा रहा था। जब ग्रामीणों ने उसे जगाने की कोशिश की तो उसने कहा कि उसे क्यों परेशान कर रहे हो। गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने शामगढ़ पुलिस को आवेदन देकर शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की।
नशे में स्कूल पहुंचकर हंगामा करने के बाद शामगढ़ पुलिस ने शिक्षक का मेडिकल टेस्ट करवाया था। वहीं, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सिविल सेवा आचरण के अंतर्गत कार्रवाई की है। निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भानपुरा रहेगा। निलंबन अवधि में शासन के नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय रहेगा। बताया जा रहा है कि मेडिकल रिपोर्ट में अल्कोहल की पुष्टि हुई है। इसके बाद शनिवार को कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के आदेश पर शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया।