टक्कर से 10 फीट उछले, तीन की मौत

दैनिक अवन्तिका नर्मदापुरम

नर्मदापुरम में रविवार देर रात करीब सवा 10 बजे कार से टकराकर बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई। हादसा इटारसी के पास सनखेड़ा फोरलेन रोड बैतूल-औबेदुल्लागंज नेशनल हाईवे 46 पर हुआ।

स्विफ्ट डिजायर कार नागपुर से भोपाल की तरफ तेज रफ्तार में जा रही थी। मोटरसाइकिल चालक ने बाइक फोरलेन पर गलत साइड से चढ़ा दी। रॉन्ग साइड में बाइक आ जाने से ड्राइवर कार की स्पीड को कंट्रोल नहीं कर पाया। टक्कर इतनी तेज हुई कि तीनों बाइक सवार 10 फीट तक उछलकर गिरे। कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Author: Dainik Awantika