साइबर क्राइम अवेयरनेस पर सराफा व्यापारियों को दी जानकारी

 

इंदौर। मोबाइल क्रांति के इस युग में जहां एक ओर लगभग हर हाथ में मोबाइल फोन उपलब्ध होने से आमजन को ऑनलाइन बैंकिंग 5जी इंटरनेट गूगल सर्चिंग जैसी तमाम सुविधाएं मिल रही हैं, वहीं दूसरी ओर इसी मोबाइल फोन के टेक्नोलॉजी का उपयोग करके अपराधी साइबर क्राइम जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। जिसका शिकार कहीं न कहीं किसी न किसी रूप में हर व्यक्ति हो रहा है l
गौरतलब है कि आए दिन साइबर क्राइम से जुड़े मामलों की शिकायतें बढ़ती ही जा रही हैं। यह कहीं न कहीं पुलिस एवं आमजन के लिए चिंता का विषय बन रहा है l इस गंभीर समस्या को लेकर इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच एवं साइबर क्राइम बैंक द्वारा साइबर क्राइम अवेयरनेस कैंपेन लगातार चलाए जा रहा है, जिसके चलते लोगों को साइबर क्राइम से कैसे बचा जाए इस बारे में जानकारी दी जा रही है l

इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश दंडोतिया द्वारा इंदौर सराफा बाजार पहुंचकर सराफा व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें साइबर क्राइम से कैसे बचा जाए एवं यदि किसी के साथ साइबर क्राइम जैसे ही घटना हो जाती है तो उस परिस्थिति में क्या करना है अथवा तुरंत पुलिस के नंबरों पर कॉल कर कर सूचित करना है, इस बारे में पूरी जानकारी दी गई l इस दौरान सराफा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल राका समेत संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।