तिरूपति प्लेटिनम में विवाद, तोडफोड़

उज्जैन। इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर तिरूपति प्लेटिनम कालोनी में मंगलवार देर शाम कचरा जलाने की बात पर कालोनी के रहने वाले 2 पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट करते हुए तोडफोड़ कर दी। मामला नीलगंगा थाना पहुंचने पर पुलिस ने जांच शुरू की। एक टीम तिरूपति प्लेटिनम भेजी गई थी। पुलिस को कहना था कि जांच के बाद मामले में प्रकरण दर्ज किया जाएगा। कुछ लोग घायल हुए है, उनकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। शराब के रूपये नहीं देने पर 2 से मारपीट उज्जैन। चिमनगंज थाना क्षेत्र में शराब के रूपये नहीं देने पर 2 लोगों से मारपीट करने के मामले सामने आये है। पुलिस ने बतया कि मंगलवार सुबह आगर नाके पर पर रहने वाला राकेश पिता कैलाश बाथम समीप शराब दुकान पर पहुंचा था। जहां उससे सुभाष नाम व्यक्ति ने 50 रूपयों की मांग की। राकेश के मना करने पर उसने कांच की बोतल से सिर पर वार कर दिया। इससे पहले सोमवार रात ग्राम पाट के रहने वाले तोलाराम पिता विजयसिंह आंजना के साथ कृषि उपज मंडी में बदमाश नाना उर्फ रोहित निवासी कमल कालोनी में शराब पीने के लिये हफ्ता देने को कहा। तोलाराम के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर जान से  मारने की धमकी दी गई। दोनों मामलो में बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। वही मंडी में हुई घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Author: Dainik Awantika