दिनदहाड़े 2 बदमाश ले उड़े 9 तोला के आभूषण
उज्जैन। 2 बदमाशों ने बुधवार को दिनदहाड़े 20 मिनिट में बैंक मैनेजर के फ्लेट का नकुचा काटकर 9-10 तोला वजनी सोने के आभूषण चुराने की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों की तलाश कर रही है। हरिफाटक ब्रिज मार्ग इंदौररोड पर बनी हाईराइज बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर फ्लेट नम्बर 201 में बैंक ऑफ बडौदा के मैनेजर जयचंद जयसवाल निवास करते है। दोपहर 12 से 12.20 बजे के बीच 2 बदमाशों ने फ्लेट का नकुचा तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। उनके फ्लोर पर 2 फ्लेट खाली है, तीसरे में एक युवक रहता है, आवाज सुनकर वह बाहर आया तो 2 युवक उसे तीसरे फ्लोर पर जाते दिखाई दिये, उसके चेहरे पर मास्क लगा हुआ था, उसे अहसास नहीं हुआ कि दोनों बदमाश है, उनके ऊपर जाते ही वह अपने फ्लेट में चला गया। दोपहर 1.30 बजे के लगभग बैंक मैनेजर की पत्नी एकता घर लौटी तो दरवाजा खुला देखा, अंदर सामान बिखरा पड़ा था अलमारियां खुली हुई थी। घर में चोरी की सूचना पति को दी गई और बिल्डिंग के सिक्युरिटी गार्ड को बुलाया गया।