मोहर्रम पर्व के आयोजको से चर्चा
उज्जैन। मुस्लिम समुदाय ने मोहर्रम पर्व की शुरूआत होने वाली है। मुस्लिम क्षेत्रों में धार्मिक आयोजन किये जाएगें और जुलूस निकाला जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को पुलिस प्रशासन ने मोहर्रम जुलूस का आयोजन करने वालों से चर्चा की और नियमों का पालन करने की हिदायत दी। महाकाल थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र के मुस्लिम इलाको में पहुंचकर आयोजको को बताया कि पर्व के दौरान निकलने वाले अखाड़े, जुलूस में हथियार प्रतिबंधित रहेगें। किसी धर्म,संप्रदाय या जाति विरोधी वक्तव्य नहीं दिये जाएगें। ऐसे किसी गीत का उपयोग नही किया जायेगा, जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो। यातायात व्यवस्था का ध्यान रखा जायेगा और अखाड़े का ड्रेस कोर्ड निश्चित रखा जायेगा। पुलिस ने सभी आयोजको को प्रशासन ने निर्देशों से अवगत करा दिया है।