सीनियर आईआरएस अफसर महिला से बन गईं पुरुष
नई दिल्ली। इंडियन रेवेन्यू सर्विस की सीनियर अधिकारी एम। अनुसूया अपना लिंग परिवर्तन करवाकर एम अनुकतिर सूर्या बन चुकी हैं। अब सरकार ने भी एक ऐतिहासिक फैसले में, इस अधिकारी का नाम और लिंग आधिकारिक तौर पर बदलने की अपील को मंजूरी दे दी है। भारतीय सिविल सेवा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी अधिकारी को इस तरह की इजाजत मिली है। 35 साल की एम अनुसूया हैदराबाद में कस्टम्स एक्साइज एंड सर्विस टैक्स अपीलीय न्यायाधिकरण के चीफ कमिश्नर आॅफिस में बतौर ज्वाइंट कमिश्नर के रूप में तैनात हैं।
वित्त मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार, 2013 बैच की आईआरएस अधिकारी एम अनुसूया ने मंत्रालय को एक याचिका सौंपी थी, जिसमें उन्होंने अपना नाम मिस एम अनुसूया से बदलकर मिस्टर एम अनुकतिर सूर्या और अपना लिंग महिला से बदलकर पुरुष करने के लिए सरकार से मंजूरी मांगी थी।