भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में लगी आग

दैनिक अवन्तिका भोपाल

भोपाल से चलकर दुर्ग जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस के दो एसी कोच में आग लग गई। ट्रेन के एसी कोच से धुएं और चिंगारियां निकलते देख, यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन को तुरंत रोककर आग पर काबू पाया गया। ट्रेन के यात्रियों ने कहा कि बड़ा होते होते बच गया। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 12854 के एसी कोचों एसी 3 और एसी 4 के नीचे पहियों में आग लग गई थी। इससे धुआं उठा तो यात्री घबरा उठे। ट्रेन को रोककर फायर फाइटर से आग बुझाई गई। इसके बाद ट्रेन की अच्छे से जांच की गई। ट्रेन इसके बाद इटारसी के लिए रवाना की गई। बुधवार शाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मंडीदीप स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ।
एसी कोच के पहियों की ट्राली यानि व्हील बेस में आग लग गई, आग की लपटें उठीं और धुआं भी उठने लगा। धुआं देखकर यात्री दहशत से भर उठे। ट्रेन को तुरंत रोका गया और आग बुझाई गई।

Author: Dainik Awantika