उज्जैन के लिए 16 दिन उड़ानें और 96 यात्रियों ने उड़ान भरी
उज्जैन । मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों के बीच में सुगम हवाई सफर के लिए पीएम श्री वायु सेवा की शुरुआत जून माह में हुई थी। एक माह तक बुकिंग कराने पर किराए में 50 प्रतिशत छूट यात्रियों को मिल रही है। इसके बावजूद अपेक्षा से कुछ कम बुकिंग हो रही हैं। इंदौर से भोपाल की अपेक्षा लोगों ने उज्जैन के लिए यात्रा ज्यादा की।
जबलपुर के लिए प्रतिसाद फीका रहा। हालांकि उज्जैन के लिए 16 दिन उड़ानें संचालित हुई और 96 यात्रियों ने उड़ान भरी, वहीं भोपाल के लिए आठ दिन में 48 यात्री गए। उज्जैन और भोपाल का किराया अपेक्षाकृत कम रहने और हवाई सफर का लुत्फ उठाने की वजह से सर्वाधिक यात्री इंदौर से इन्हीं दोनों रूट पर मिले। अब छूट का ऑफर खत्म होने के बाद ही हवाई सेवा की वास्तविकता का पता चलेगा। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत प्रदेश के आठ शहरों को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा गया है। इन शहरों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो शामिल है। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का संचालन मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के आधार पर मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (फ्लाय ओला) करेगी। इस नई पर्यटन सेवा को लोकप्रिय बनाने के लिए शुरुआती एक महीने तक किराए में 50 प्रतिशत छूट दी गई है।