कृति इंड्रस्टीज में एसडीएम ने किया निरीक्षण प्रदूषण विभाग ने कंपनी से पानी के लिए सैंपल
देवास। औद्योगिक क्षेत्र स्थित कृति इंड्रस्टीज में बुधवार को एसडीएम सहित प्रदूषण विभाग की टीम दूषित जल की जांच को लेकर निरीक्षण करने पहुंची। कंपनी में उन्होनें निरीक्षण किया और पानी के सैंपल लिए हैं। एसडीएम ने बताया कि इसकी जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इंदौर रोड़ स्थित औद्योगिक क्षेत्र में कृति इंड्रस्टीज में दूषित पानी बाहर छोड़ने की शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी। जिस पर बुधवार को एसडीएम बिहारी सिंह अन्य अधिकारियों व प्रदूषण विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां उन्होनें कंपनी का निरीक्षण किया एसडीएम ने बताया कि यहां से पानी बाहर छोड़ा जा रहा है इसको लेकर हमने देखा है प्रदूषण विभाग की टीम को बुलाकर उसके सैंपल लिए गए हैं कि पानी शुद्ध है या अशुद्ध है इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। उन्होनें बताया कि कंपनी के अंदर भी पानी डिस्चार्ज करते देखा है इसके साथ ही कंपनी के बाहर चेंबर को भी देखा वहां से भी सैंपल लिए गए हैं। मौके पर पंचनामा बनाया गया है। वहीं प्रदूषण विभाग की अधिकारी का कहना था कि अभी हमने सैंपल लिए हैं इसमें कुछ कह नहीं सकते जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे।