नपा ने आवारा मवेशी पकड़ने की चलाई मुहिम, 3 दर्जन से अधिक आवारा मवेशी पकड़े

बड़नगर। शहर वासियों को जल्द ही सड़क पर घूमते आवारा पशुओं से मुक्ति मिल जाएगी। नगर पालिका ने शहर को आवारा मवेशिओ से मुक्त कराने के लिए मंगलवार से अभियान शुरू किया है जो सतत जारी रहेगा।
नगर पालिका के कर्मचारी सुरेश कुशवाह ने बताया कि शहर में आवारा मवेशी वाहन चालकों व राहगीरों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। बरसात शुरू होने के बाद सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा बढ़ गया है। मंगलवार-बुधवार दो दिनों में अभियान अंतर्गत नगर पालिका कर्मचारियों ने 38 आवारा मवेशी पकड़े है। जिन्हे शहर से दूर गोशालाओ में पहुंचाया जा रहा है। 28 मवेशी शहर से दूर ग्राम दुनालजा की गोशालाओं में गाड़ी से सुरक्षित पहुंचाए गए है। वही 10 मवेशी कांजी हाउस में रखे थे। जिनमे से चार मवेशियों के मालिक आकार नगर पालिका की जुमार्ना रसीद कटाकर अपने मवेशी ले गए है। मवेशी मालिको को अपने मवेशी बाजारों में नही छोड़ने की हिदायत भी दी गई है।