कार छोड़कर भागे डीपी से आॅयल चोरी करने आये बदमाश
उज्जैन। जिले में आॅयल और डीजल चोरी करने वाले बदमाशों की गैंग सक्रिय दिखाई दे रही है। बुधवार-गुरूवार रात चिंतामण गणेश थाना क्षेत्र में गैंग दिखाई दी। ग्रामीणों ने घेराबंदी की तो बदमाश कार छोड़कर भाग निकले। जिनका सुराग तलाशने पर देपालपुर तक जानकारी सामने आई है। चिंतामण गणेश थाना क्षेत्र के ग्राम भामोरा में खेतों और मार्गो पर लगी डीपी से आॅयल चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे थे। जिसके चलते ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़ने के लिये रातों को जागना शुरू कर दिया। बुधवार-गुरूवार रात कुछ बदमाश कार क्रमांक एमपी 09 सीजे 9504 में सवार होकर आये। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दी, यह देख बदमाश कार छोड़कर भाग निकले। आॅयल चोरों की खबर मिलने पर थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होने बदमाशों की तलाश कर पीछा किया, लेकिन गिरफ्त में नहीं आ पाये। कार को जप्त किया गया है। जिसमें आॅयल की केन मिली है। पुलिस ने कार नम्बर के आधार पर जांच शुरू की तो सामने आया कि कार देपालपुर के आटो डीजल से बेची गई थी। जिसने खरीदी थी, उसने भी बेच दी है। पुलिस कड़ियां जोड़ रही है। ताकि बदमाशों तक पहुंच सके।
क्षेत्र में सक्रिय है बदमाशों की गैंग
चिंतामण थाना क्षेत्र में बदमाशों की गैंग सक्रिय दिखाई दे रही है। कुछ माह पहले बदमाशों ने थाना क्षेत्र के ग्रामीण मार्गो पर विद्युत पोल की केबल काटकर चोरी कर ली थी। पुलिस ने कुछ बदमाशों को गिरफ्तार कर कई क्विंटल केबल (तार) जप्त किये थे। वहीं पिछले माह सामने आया था कि बदमाशों ने कई खेतों में लगी पानी की मोटर की केबल काटने की वारदात को अंजाम दिया है। जिनका सुराग अब तक नहंी मिल पाया था कि आॅयल चोरी का मामला सामने आ गया। यहीं नहीं जिले में डीजल चोरों की गैंग भी कार में सवार होकर वाहनों का र्इंधन चोरी कर रही है। चार-पांच दिन पहले महिदुपररोड पर ग्राम बरूखेड़ी में ट्रक से डीजल निकाल रहे बदमाशों को ट्रक मालिक ने देख लिया था। बदमाश कार छोड़कर भाग निकले थे। पिछले माह आगररोड पर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास एक कार पलटी थी। जिसमें सवार कुछ युवक भाग निकले थे, पुलिस को कार से डीजल की आधा दर्जन से अधिक केन मिली थी। उक्त मामले में पुलिस अब तक बदमाशों का गिरफ्तार नहीं कर पाई है।