महाकाल दर्शन करने आया था दुर्घटना में मरा युवक

उज्जैन। इंदौररोड पर बुधवार-गुरुवार रात हुई सड़क दुर्घटना में मृत युवक देवास के इटावा का रहने वाला था और महाकाल दर्शन का बोलकर बाइक से उज्जैन आया था। उसके पास मिले मोबाइल से उसकी पहचान होने पर पुलिस ने गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। नानाखेड़ा थाना प्रधान आरक्षक भवंरसिंह यादव ने बताया कि देर रात 108 एम्बुलेंस चालक ने तपोभूमि बायपास मार्ग पर दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत होने की खबर बताई थी। दुर्घटनास्थल से एम्बुलेंस उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी। तपोभूमि पहुंचने पर सामने आया कि बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। रात में ही युवक की पहचान के प्रयास शुरू किये गये। उसके पास मिले मोबाइल से कुछ लोगों को कॉल किया गया। इस दौरान मां अरूणा सेंधव से चर्चा हुई। उन्हे दुर्घटना की सूचना देकर जिला अस्पताल आने को कहा गया। तड़के जिला अस्पताल पहुंचने पर परिजनों को मौत की खबर मिली। प्रधान आरक्षक यादव के अनुसार परिजनों से पूछताछ करने पर मृतक का नाम राजवीर उर्फ राजा पिता सुमेरसिंह सेंधव 19 वर्ष निवासी इटावा देवास होना बताया। राजवीर कक्षा 12 की पढ़ाई कर रहा था। उसे बुधवार शाम महाकाल दर्शन करने के लिये उज्जैन जाने की बात कहीं थी। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिये सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है।

You may have missed