विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

माकड़ोन। उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन भोपाल के परिपालन में शासकीय महाविद्यालय माकडोन में 11 जुलाई 2024 को महाविद्यालय में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में सर्व प्रथम स्पोर्ट आफिसर डा.नमन कुमार सारस्वत ने कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत करते हुए बताया कि जनसंख्या पर नियंत्रण करने के लिए सर्व प्रथम नागरिकों को नैतिक दाईत्व को समझने के साथ साथ भौगोलिक,पर्यावरणीय, सामाजिक,आर्थिक, स्थिति को समझने की जरूरत हैं.महाविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रभारी श्री दीपक कैथवास ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए भारत सरकार ने बहुत सारे कार्यक्रम चलाए हैं,लेकिन फिर भी जनसंख्या की दृष्टि से भारत विश्व में पहले स्थान पर आ गया हैं, भारत ने हमेशा सकारात्मक भूमिका निभाई हैं,जनसंख्या नियंत्रण करने के साथ साथ भारत के युवा लोग समस्याओं में समाधान खोजते हैं,यही प्राचीन भारत की अवधारणा रही हैं, प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार सोनी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि जनसंख्या वृद्धि एक विकराल समस्या हैं।

Author: Dainik Awantika