11 अगस्त तक आयोजित होगा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाडा

सुसनेर। आम नागरिको को जागरूक करने के उद्वेष्य से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 11 जुलाई से 11 अगस्त तक विश्व जनसंख्या दिवस से विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजीव बरसेना, के निर्देशन में गुरूवार को इसकी शुरूआत हुई है।
इसी पखवाड़े में आशा कार्यकर्ता, एएनएम,सीएचओं,आशा सुपरवाईजर के द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षैत्र में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। बच्चों के बीच अंतर रखने के लिए अस्थाई साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रति सोमवार नसबंदी केंप का आयोजन होगा। प्रत्येक उपस्वास्थ्य केंद्र एवं सभी गांवो में पुरूष सहभागिता एवं सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्वेश्य आम आदमी बच्चो के बीच अंतर रखकर अपने परिवार का पालन पोषण सही तरीके से कर सके,इस हेतु उन्हे जागरूक करना है। बच्चो के बीच अंतर रखने के लिए गोली व अन्य साधनों की जानकारी दी जाएगी। जुलाई माह में भी प्रत्येक सोमवार सिविल अस्पताल सुसनेर में नसबंदी केंप आयोजित किए जायेगा। उक्त जानकारी बीईई प्रेमनारायण यादव ने दी।