गंदगी को लेकर पार्षद पति से भिड़े रहवासी

इंदौर। क्षेत्र में गंदगी की समस्या हल नहीं होने पर रहवासी ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट किया तो पार्षद पति को गुस्सा आ गया। आरोप है कि उन्होंने अपलोड करने वाले व्यक्ति के घर जाकर उसके साथ मारपीट की। रहवासियों औा पार्षद पति के बीच जमकर विवाद, गाली गलौज और मारपीट हुई। पार्षद पति ने आरोपों को नकारा है। मामला वार्ड 18 का है। यहां के रहवासियों का कहना है कि वार्ड के कई क्षेत्रों में गंदगी है, लेकिन क्षेत्रीय पार्षद सोनाली विजय परमार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा। शिवकंठ कॉलोनी में कई जगह ड्रेनेज के ढक्कन खुले हैं। बारिश का पानी भरने से गंदगी है। इस समस्या का हल नहीं निकला तो यहां रहने वाले गोपीचंद कुमावत (55) ने फेसबुक पर गंदगी का एक वीडियो पोस्ट किया था।

Author: Dainik Awantika