श्री महाकाल मंदिर पर ड्रोन उडाते तेलंगाना के युवक पकडाए,11सौ की भेंट लेकर छोडे गए

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर पर शुक्रवार दोपहर में निजी सुरक्षा एजेंसी के जवानों ने ड्रोन उडाते तेलंगाना के तीन लडकों को पकडा था। ये पास की एक होटल से ड्रोन संचालित करते पकडे गए थे। इनका एक साथी उज्जैन निवासी युवक ड्रोन लेकर भाग गया था। इसके बावजूद मंदिर समिति ने इन युवकों को 11सौ रूपए की भेंट रसीद काटकर छोड दिया। मामले में कोई पूछताछ नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि मामला हमारे तक पहुंचा ही नहीं है।

शुक्रवार दोपहर को हुए घटनाक्रम इस प्रकार से सामने आ रहा है कि मंदिर के उपर ड्रोन उडता देख कर कंपनी के कर्मचारियों ने तलाश की थी। इस दौरान बडा गणेश मंदिर की गली में स्थित एक निजी यात्री गृह से इसके संचालन की स्थिति सामने आने पर यहां से तेलंगाना निवासी ओमकार रेड्डी,सांईकुमार, मुकेश को पकडा गया था। खोजबीन की जानकारी लगने पर इनका साथी उज्जैन निवासी रजत शर्मा ड्रोन लेकर स्थल से निकल भागा था। कंपनी के सुरक्षा गार्डों ने इन तीनों को ले जाकर मंदिर समिति के कंट्रोल रूम के हवाले किया था। जिला दंडाधिकारी के प्रतिबंध के आदेश के विरूद्ध ड्रोन उडाने के इस मामले में मंदिर समिति के कंट्रोल रूम में इनसे जानकारी लेकर समिति की बुक क्रमांक 1193 रसीद क्रमांक 79 से ओमकार के नाम से 11सौ रूपए की सादर भेंट की रसीद काट कर युवकों को रवाना कर दिया गया। मामले में मंदिर समिति प्रशासक मृणाल मीणा का कहना था कि कंपनी के गार्डों ने हमारे कर्मचारियों के सुपुर्द युवकों को किया था बाद में हमने पुलिस चौकी के सुपुर्द युवकों को कर दिया था। महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा का कहना था कि युवकों को भेंट रसीद लेकर मंदिर समिति के कर्मचारियों ने रवाना कर दिया मामला पुलिस तक आया ही नहीं है।