चलती कार के बोनट पर हेलमेट लगाए युवक का स्टंट -देर रात वायरल हुआ वीडियो, पुलिस ने लिया संज्ञान

उज्जैन। जान जोखिम में डालकर चलते वाहनों में स्टंट करने वाले युवको के वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। गुरूवार-शुक्रवार रात एक वीडियो ओर सामने आया। जिसमें चलती कार के आगे युवक हेलमेट लगाकर स्टंट करता दिखाई दिया। पुलिस ने कार की तलाश शुरू कर दी है। शहर में इन दिनों युवाओं द्वारा चलते वाहनों पर रील बनाने और स्टंट करने का जुनून सा दिखाई दे रहा है। उन्हे अपनी जान जाने के साथ दूसरे के साथ होने वाले दुर्घटनाओं का तनिक अंदेशा नहीं है। गुरूवार-शुक्रवार रात देवासरोड नागझिरी क्षेत्र से ऐसा ही मामला सामने आया। चलती कार पर एक युवक हेलमेट लगाये आगे बोनट पर स्टंट कर रहा था। वह कभी बैठता तो कभी लेट रहा था। कुछ युवको ने स्टंटबाजी का मोबाइल से वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर नजर रख रही पुलिस ने जैसे ही वीडियो देखा स्टंटबाज युवक के साथ कार की तलाश शुरू कर दी। एसपी प्रदीप शर्मा ने मामले में सख्त कार्रवाई की बात कहीं है। मामला यातायात पुलिस को सौंपा गया है। जिसको लेकर निरीक्षक दिलीपसिंह ने बताया कि कार की तलाश शुरू कर दी गई है। कैमरे देखे जा रहे है। कार गुजरात पासिंग होकर पुरानी है। जिसे पहले भी शहर में देखा गया है। जल्द उसे तलाश लिया जायेगा।
सिंधी कालोनी से टॉवर के हुआ था स्टंट
7 जुलाई को सिंधी कालोनी से टॉवर चौक के बीच 2 कारों में सवार युवको के स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। यातायात पुलिस ने चिमनगंज पुलिस की मदद से दोनों कारों को खोज निकाला था। पुष्पांजलिनगर में रहने वाले युवको को हिरासत में लेकर कार जप्त की गई थी। जिसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करते हुए परिजनों को सख्त हिदायत दी गई थी। 29 जुलाई को भी ऐसा ही वीडियो टॉवर चौक से उस वक्त सामने आया था जब भारतीय टीम टी-20 विश्वविजेता बनी थी। कार पर चढ़कर युवक शराब की बोतलों को प्रदर्शन कर रहा था। यातायात पुलिस ने उसे धनवाड़ा मंदसौर से गिरफ्तार किया था। इससे पहले भी यातायात पुलिस ई-रिक्शा, आटो, मैजिक और अन्य वाहनों के जान जोखिम में डालने वाले वीडियो सामने आने पर कार्रवाई कर चुकी है।