पटनी बाजार में फैली थी दहशत गुब्बारे वाले ने बंदूक लेकर ट्रेक्टर के पीछे लगाई थी दौड़
उज्जैन। पटनी बाजार में गुरूवार दोपहर उस वक्त दहशत का माहौल बन गया था। जब एक व्यक्ति बंदूक लेकर ट्रेक्टर-ट्राली के पीछे दौड़ लगाता दिखाई दिया था। पुलिस ने मामले में रात को ही ट्रेक्टर चालक को तलाश लिया था। शुक्रवार सुबह बंदूकधारी को भी हिरासत में ले लिया। बंदूक एयरगन होना सामने आई है। हिरासत में आया व्यक्ति गुब्बारे पर निशाना लगाने का काम करता है। सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि पटनी बाजार में हुए घटनाक्रम के बाद बंदूक लेकर दौड़ने वाले और ट्रेक्टर चालक की तलाश सीसीटीवी कैमरों की मदद से शुरू की गई थी। गुरूवार रात 11.30 ट्रेक्टर चालक विशाल भील और उसके भाई सुरेश को पकड़ लिया गया था। वहीं शुक्रवार सुबह बंदूक लेकर दौड़ने वाले याकूब पिता इब्राहिम मंसरी 50 वर्ष निवासी मकोडियाआम को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि वह गोपाल मंदिर क्षेत्र में एयरगन से गुब्बारे पर निशाना लगाने का ठेला लगाता है। ट्रेक्टर चालक ने टक्कर मारकर ठेला क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसके चलते गुस्से में उसके पीछे एयरगन लेकर भागा था। बाद में ट्रेक्टर चालक ने नुकसान का हर्जाना दे दिया था। सीएसपी मिश्रा के अनुसार मामले में ट्रेक्टर बिना नम्बर का होने पर जप्त कर चालानी कार्रवाई है। वहीं एयरगन बरामद कर याकूब के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा में कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।