उज्जैन। वेदनगर में शुक्रवार को महिला के साथ बाइक सवार बदमाश ने स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश महिला के गले से सोने का हार झपटकर ले गया है। पुलिस बदमाश की तलाश में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। महिला ब्यूटी पार्लर आई थी और बाहर निकलने के बाद पति का इंतजार कर रही थी। कृष्णा पार्क में रहने वाली रेणुका पति दीपक जयसवाल को भाई की शादी में जाना था, वह दोपहर में वेदनगर स्थित ब्यूटी पार्लर मेकअप के लिये पहुंची थी। जहां तैयार होने के बाद वह बाहर निकली। उसे पति लेने के लिये आ रहा था, वह अकेली पैदल कुछ दूरी तक पहुंची थी कि बाइक से आये बदमाश ने रेणुका के गले से सोने का हार झपटा और भाग निकला। दोपहर का समय होने पर क्षेत्र में सन्नाटा था, रेणुका ने शोर मचाया तो आसपास के लोग घरों और दुकानों से बाहर आये। लेकिन बदमाश भागने में सफल हो चुका था। इस बीच रेणुका का पति भी पहुंच गया। मामले की सूचना नानाखेड़ा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर बदमाश के भागने का रूट ट्रेस करना शुरू किया। देर शाम तक बदमाश का कुछ पता नहीं चल पाया था। महिला को भाई की शादी में जाना था, उसने मामले की शिकायत पुलिस से करने के बाद शादी से वापस लौटकर पूरी जानकारी देने की बात कहीं। मामले में थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव का कहना था कि प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। बदमाश का पता लगाया जा रहा है। महिला ने सोने का हार बदमाश द्वारा झपटने की जानकारी दी है। आसपास लगे कैमरों से कुछ फुटेज मिले है, लेकिन बदमाश का चेहरा स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है। बाइक नम्बर भी ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।