जूना सोमवारिया से पकड़ाया जिलाबदर बदमाश

उज्जैन। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के कुत्ताखोली में रहने वाले बदमाश शेरिया उर्फ शहरूद्दीन उर्फ शेरू पिता मेहरूद्दीन को अपराधिक गतिविधियों के चलते जिलाबदर कर दिया गया था। शुक्रवार को मुखबीर ने सूचना देकर पुलिस को बताया कि जिलाबदर बदमाश जूना सोमवारिया में खड़ा हुआ है। थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह परिहार ने बदमाश को गिरफ्तार करने के लिये एएसआई तवंरसिंह केलवा, प्रधान आरक्षक मुकेश मुनिया, चंद्रपाल मंडलोई, आरक्षक संजीव और रवि पटेल को रवाना किया। बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ा गया और थाने लाया गया। उसके पास जिलाबदर अविध के दौरान शहर में प्रवेश करने का कोई दस्तावेज नहीं मिला। जिलाधीश के आदेश का उल्लघंन करने के मामले में उसके खिलाफ राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 में प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया है। विदित हो कि पिछले माह पुलिस ने कई बदमाशों को जिले की सीमा से बाहर भेज दिया था। कुछ बदमाशों को जिलाबदर करने के साथ सप्ताह में एक दिन थाने पर हाजिरी देने के निर्देश भी दिये थे। लेकिन जीवाजीगंज पुलिस की हिरासत में आये जिलाबदर बदमाश बिना अनुमति के शहर में आया था।