भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल जारी- 26 जुलाई को पल्लेकेले में पहला टी-20 मैच

दौरे से पहले हसरंगा ने छोड़ी कप्तानी

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

भारत का श्रीलंका दौरा 26 जुलाई से शुरू हो रहा है। गुरुवार को श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल जारी किया। वहीं, दौरे से ठीक पहले श्रीलंका के टी-20 कप्तान वानिंदू हसरंगा ने कप्तानी भी छोड़ दी।
यह दौरा भारतीय टीम के नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर का पहला असाइनमेंट होगा। साथ ही श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या भी इस दौरे से अपने इंटरनेशनल कोचिंग करियर की शुरूआत करेंगे।
शेड्यूल के अनुसार, टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकेले में 26 जुलाई को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। वनडे सीरीज की शुरूआत 1 अगस्त से कोलंबो में होगी। फिलहाल, इस दौरे के लिए दोनों टीमों का ऐलान नहीं हुआ है।

Author: Dainik Awantika