फर्जी निकाह केस में इमरान खान रिहा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल से बाहर आ सकते हैं। इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी दोनों को इद्दत केस (फर्जी निकाह) में रिहा कर दिया गया है। इस्लामाबाद कोर्ट ने शनिवार को ये फैसला सुनाया। इससे पहले उन्हें तोशाखाना केस और साइफर मामले में रिहाई मिल चुकी है। इस्लामाबाद की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने शनिवार को आदेश दिए हैं अगर इमरान खान और बुशरा बीबी किसी और मामले में वॉन्टेड नहीं हैं तो उन्हें तुरंत जेल से रिहा किया जाए। इमरान खान और उनकी पत्नी को फरवरी में फर्जी निकाह मामले में 7 साल की जेल और दोनों पर 5 लाख रुपए का जुमार्ना लगाया गया था।

Author: Dainik Awantika