युगपुरुष आश्रम से लापता किशोर 4 दिन बाद पानीपुरी खाता मिला
इंदौर। खंडवा रोड स्थित परमानंद आश्रम से आठ जुलाई को लापता हुआ मानसिक रूप से बीमार किशोर आनंद मरीमाता चौराहे पर पानीपुरी खाता मिल गया। बाणगंगा पुलिस किशोर को तेजाजी नगर थाने लेकर पहुंची। देर रात कागजी कार्रवाई के बाद आनंद को परमानंद आश्रम में शिफ्ट कर दिया गया।
आठ जुलाई को शाम चार बजे आनंद पिता धनसिंह (16) निवासी झांसी अचानक परमानंद आश्रम से लापता हो गया था। इसके बाद सीसीटीवी से लेकर ड्रोन कैमरे तक से तलाश की गई थी। युगपुरुष धाम आश्रम संचालिका डा. अनिता शर्मा ने बताया कि मरीमाता चौराहे पर शुक्रवार शाम आनंद एक पानीपुरी बेचने वाले के पास पहुंचा और पानी पुरी खाई।
इसके बाद वह बिना पैसे दिए जाने लगा। पानीपुरी वाले ने उसे पकड़ा तो उसकी टी-शर्ट पर ‘श्री युगपुरुष धाम बौद्धिक विकास केंद्र’ लिखा देखा। चूंकि इंटरनेट मीडिया पर किशोर के फोटो वायरल हो चुके थे इसलिए लोगों ने उसे पहचान लिया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद बाणगंगा पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर को तेजाजी नगर थाने ले आई।
चार दिनों से यहां-वहां घूमता रहा और सड़क पर ही सोया
किशोर पहले पंचकुइया वाले आश्रम में रहता था। वहां से अन्य बच्चों के साथ इसे भी खंडवा नाका आश्रम शिफ्ट किया गया था। 8 जुलाई को गोशाला के पास घास की गाड़ी आई थी। किशोर उस वक्त बाहर घूम रहा था। वह गाड़ी में बैठ बाहर निकल गया। पिछले चार दिन से वह यहां-वहां घूमता रहा और सड़क किनारे सोता रहा। आश्रम में इस बच्चे का नाम आनंद था, जबकि इसका असल नाम अमन है।