सुबह से मौसम सुहाना, शुरू हुई हल्की बारिश

उज्जैन। कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला रुका हुआ था लेकिन आज सुबह से मौसम सुहाना बना हुआ है हल्की बारिश शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग ने नया सिस्टम सक्रिय होने के चलते बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 

17 जून को मानसून की दस्तक के बाद प्रदेश के जिलों में कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश हो रही है बाबा महाकाल की नगरी में अब तक दो बार ही आधे आधे घंटे की बारिश हो पाई है। पिछले 25 दिनों से रिमझिम का सिलसिला चला आ रहा है जिसके चलते उमस और गर्मी से लोगों का बुरा हाल बना हुआ है। इस बीच आज सुबह से मौसम सुहाना दिखाई देने लगा था आसमान में बादल छाए थे और तेज बारिश की संभावना बनी हुई थी। सुबह 10 बजे के लगभग कुछ देर के लिए बारिश हुई और 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने लगी। मौसम विभाग के अनुसार नया सिस्टम सक्रिय हुआ है जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने का अंदेशा भी जताया गया है। स्थानीय जीवाजीराव वेधशाला अधीक्षक डॉ राजेंद्र कुमार गुप्त ने बताया कि शहर में भी तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। लेकिन लगातार बारिश होने के असर काफी कम है। जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में ही झमाझम बारिश हो सकती है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अब तक काफी कम बारिश दर्ज हुई है। जिसके चलते अधिकतम तापमान 32 डिग्री से अधिक बना हुआ है न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री के आसपास दर्ज हो रहा है जिसके चलते उमस और गर्मी महसूस हो रही है। दो से तीन दिन लगातार बारिश होने के बाद ही मौसम में पूरी तरह से ठंडक आ पाएगी।