खाचरौद में उज्जैनी बनाकर भगवान इन्द्र को भोग लगाया

खाचरौद। नगर में प्रात: से ही दुकाने बंद कर परिवार सहित जंगल में दाल बाटी चुरमा बनाकर भगवान इन्द्र देव को भोग लगाया गया। दोपहर 12 बजे ही इन्द्र देव ने भोग ग्रहण कर नगर में बारीश प्रारंभ होने से चेहरें खिल उठेंं। बरसात के पानी में भीगने का आनंद लिया गया। प्रात: से ही सम्पूर्ण नगर बंद रखकर बारीश के लिये उज्जैनी मनाई गई।

Author: Dainik Awantika