जनशक्ति इंजीनियरिंग श्रमिक संघ युनियन व प्रबंधन के मध्य समझौता

देवास। गेब्रियल इण्डिया लि. कंपनी में एक जनशक्ति इंजीनियरिंग श्रमिक संघ एवं प्रबंधन के मध्य एतिहासिक समझौता हुआ। स्वच्छ वातावरण में 16121 रुपये का समझौता संपन्न कर हस्ताक्षरित किया गया।
जनशक्ति इंजीनियरिंग श्रमिक संघ युनियन के अध्यक्ष भंवर सिंह सिसोदिया, महामंत्री सोमालाल मीणा, कोषाध्यक्ष उत्तम सिह ठाकुर, मंत्री उमाशंकर चौबे द्वारा कर्मचारियो के भविष्य व कंपनी की उन्नति, प्रोडक्टविटी, क्वालिटी, जीरो डिफेक्ट, कस्टमर कम्पलेंट को ध्यान में रखते हुए डिसीप्लीन, सुरक्षा सावधानियों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। समझौते को सम्पन्न कराने में कम्पनी के सीओओ वासुदेवन- आर., सीएचआरओ विनोद राजदान, सीएक्यू अब्दुल वाहिद का भी योगदान रहा। कोषाध्यक्ष उत्तमसिंह ठाकुर ने बताया कि इंडस्ट्री के गेब्रियल इंण्डिया लि. देवास में 16121 रुपये का एतिहासिक समझौता किया गया। इसके अलावा ईएल, शार्ट लिव, दीपावली गिफ्ट, नाइट अलोउएंस में भी बढोतरी कि गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में वार्षिक उत्सव, पिकनिक, स्पोर्टस के व अन्य एक्टिविटी का आयोजन समय-समय पर किया जायेगा। समझौते से कंपनी परिसर में सभी में एक पारिवारिक हर्षोल्लास व खुशी का माहौल बन गया।