पौधारोपण के साथ सुरक्षा आवश्यक

महिदपुर । गोपाल गौशाला झारड़ा कटन पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन विद्युत मण्डल पश्चिमी क्षैत्र के कार्यपालन अधिकारी श्री रविकुमार पाठक के मुख्य आतिथ्य एवं झारड़ा तहसीलदार मोहम्मद इरशाद, पशुचिकित्सक डॉ. अरविन्द मेथानिया जिला वन विभाग के प्रभारी कैलाशचन्द्र ठाकुर, विद्युत विभाग के सहायक यंत्री हेमन्त बंसल के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार भट्ट ने की।
कार्यक्रम का शुभारम आतिथीयों द्वारा श्री कृष्ण एवं गौमता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। संस्था के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्रकुमार दूबे, उपाध्यक्ष भगवानसिंह पंवार एडव्होकेट, सचिव प्रभुदयाल शर्मा, कोषाध्यक्ष अमरसिंह ठाकुर, सदस्य श्री गिरधारीलाल उथरा, श्री दिलीप कुमार इनानी, शम्भुशरण तिवारी, शंकरलाल विश्वकर्मा ने अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया। अतिथियों ने गौशाला प्रांगण में वृक्षारोपण कर तत्काल सुरक्षा के लिये ट्रीगार्ड भी लगाये। अतिथियों ने वृक्षारोपण के पश्चात सम्बोधित करते हुए वृक्ष पिढ़ीयों तथा प्राण वायु आक्सीजन देकर मानव की रक्षा करते है।
वृक्षारोपण के बाद पौधो की सुरक्षा के लिये लगाये ट्री गार्ड की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन सदस्य शांतिलाल छजलानी ने किया आभार प्रदर्शन सदस्य पारस लुणावत ने किया। कार्यक्रम में हरिओम शर्मा विरेन्द्र कुमार सोनी, राजेन्द्र उपाध्याय , रमेश भभुतिया, सुनिल भभुतिया, नानुराम सुर्यवंशी, हुकमीचन्द माली उपस्थित थे। कार्यक्रम की जानकारी संस्था के प्रबंधक ललीतमोहन शर्मा ने दी।