शासकीय हाई स्कूल कनार्दी में पौधारोपण

तराना। शासकीय हाई स्कूल कनार्दी परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पौधारोपण हेतु पर्यावरण प्रेमी शिक्षक देवी सिंह परिहार ने पौधे उपलब्ध करवाएं एवं स्कूल में उपस्थित होकर विद्यालय स्टाफ एवं उपस्थित विद्यार्थियों के साथ पौधारोपण भी किया । सभी ने मिल कर जामुन अशोक गूलर सीताफल शीशम कदम खिरनी अमलतास नीम पीपल मधु कामिनी कनेर महोगनी आदि पोधे परिसर में लगाये । विद्यालय स्टाफ एवं विद्याथीर्यों ने पोधो की देख कर करने की शपथ भी ली।इस अवसर पर परिहार ने उपस्थित विद्यार्थियों को विभिन्न प्रजाति के 71 पोधे भी वितरित किए। पर्यावरण प्रेमी शिक्षक देवीसिंह परिहार वर्षो से पर्यावरण हेतु काम करते हुए स्वयं के व्यय पर पौधारोपण एवं बिजारोपण करते चले आये है । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रविंद्र सिंह सिकरवार, कालूराम परमार, जीवन सिंह परमार, देवीसिंह देवड़ा, गौरीशंकर सोलंकी, भेरूलाल डाबी, बाबूलाल देथलिया, राजाराम परमार, संपूर्ण स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Author: Dainik Awantika