महू-पातालपानी ट्रैक पर दौड़ेगी ट्रेन
दैनिक अवन्तिका इंदौर
महू (डॉ. आम्बेडकर नगर) और पातालपानी के बीच नई बड़ी रेल लाइन का कार्य पूरा हो चुका है। रेलवे का सेफ्टी विभाग अब इसका स्पीड ट्रायल करने जा रहा है। 16 जुलाई यानी मंगलवार को सुबह 9 से रात 9 बजे तक रेलवे ट्रैक, पुल/पुलिया व अप्रोच की जांच होगी। इन स्टेशनों के बीच मध्य गति के साथ मोटर ट्रॉली निरीक्षण होगा। इस रूट पर इसी अवधि में 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से निरीक्षण यान चलाकर ट्रैक की क्षमता की जांच की जाएगी। सेफ्टी विभाग के स्पीड ट्रायल से पहले रेलवे ने गुजारिश की है कि निरीक्षण अवधि में नई बड़ी रेलवे लाइन के आसपास न जाएं। पालतू पशुओं को रेलवे ट्रैक के आसपास न जाने दें। इस दौरान मानवयुक्त समपार फाटकों को पार करते समय सतर्कता बरतें, ताकि दुर्घटना न हो।