इंदौर-उज्जैन में अलसुबह तेज गरज-चमक के साथ बारिश

 

जोरदार बरसात से सड़कों पर खासा पानी बह निकला,
दोपहर बाद भी बारिश का अनुमान

उज्जैन/इंदौर। सोमवार रात गर्मी और उमस के बाद मंगलवार सुबह क़रीब पौने पांच बजे से दोनों शहरों और आसपास के इलाके में गरज- चमक के साथ तेज बारिश शुरू हुई। बादलों की गर्जना इतनी तेज थी क‍ि घरों में सो रहे लोग भी जाग उठे।
उज्जैन में सुबह तेज बारिश से कई व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो गई सब्जी मंडी में पानी भर गया। सड़कों पर पानी बाहर निकला।
इंदौर में रीगल स्थित मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वेदर स्टेशन पर मंगलवार सुबह 4.45 से 7 बजे तक 36.25 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। शहर में कहीं सुबह 7:30 बजे तो कहीं 8:00 बजे बारिश थमी। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मंगलवार को आगे भी शहर में गरज-चमक के साथ मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।
सोमवार को भी शहर को बादल छाए और दिन में गर्मी व उमस का असर रहा। दोपहर से शाम तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुककर बौछारें पड़ी। सोमवार रात 9 बजे तक रीगल क्षेत्र में 2 मिमी व एयरपोर्ट क्षेत्र शाम 5.30 बजे तक 5.1 मिमी बारिश दर्ज हुई।
सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 31 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मंगलवार को भी शहर के बादल छाएंगे और दोपहर बाद भी शहर अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुककर बारिश होगी।