नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की रात में हुई मौत
– शरीर पर निशान देख परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप
उज्जैन। नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती किए गए युवक की रात में मौत हो गई। आज सुबह पहुंचे परिजनों ने शरीर पर निशान देखकर मारपीट और ओवर डोज देने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
तराना तहसील का रहने वाला श्रवण पिता फतेह सिंह आंजना 25 वर्ष नशे का आदी हो चुका था। परिजनों ने उसे रामवासा स्थित सनफ्लावर नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती किए जाने की चर्चा केंद्र के डॉक्टर पराग डोगलेकर से की। उन्होंने श्रवण को भर्ती करने के लिए कहा। केंद्र से ही एंबुलेंस तराना पहुंची और श्रवण को रामवासा लाया गया। रात में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। श्रवण की बॉडी जिला अस्पताल लाई गई डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कक्ष में रख पुलिस को सूचना दी वहीं परिजनों से संपर्क कर उन्हें अवगत कराया गया। आज सुबह उज्जैन पहुंचे परिजनों ने जिला अस्पताल में श्रवण को देखने के बाद आरोप लगाया कि उसके शरीर पर चोट के कई निशान है उसके साथ मारपीट की गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट होने की बात कही है। परिजनों का आरोप था कि श्रवण को ओवरडोज भी दिया गया है जिसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।