महिदपुर शासकीय अस्पताल में प्रसूता के परिजनों का हंगामा, नर्सो से की गई अभद्रता, डॉक्टर के साथ मारपीट

उज्जैन। महिदपुर के शासकीय अस्पताल में प्रसूता की परिसर में ही डिलीवरी होने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया और नसों के साथ अभद्रता करने लगे। डॉक्टर समझने के लिए पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज कर एक को हिरासत में लिया है।

 

महिदपुर थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम बगला की रहने वाली फिरदोज बी को परिजन डिलीवरी के लिए शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे थे। प्रसूता को भर्ती किया जाता उससे पहले ही परिसर में डिलीवरी हो गई जिसको लेकर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने स्टाफ नर्स सोनू विसेन और प्रतीक्षा दोहर के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। हंगामा होता देख डॉक्टर अनुनय शर्मा परिजनों को समझाने पहुंचे तो उन्होंने डॉक्टर के साथ धक्का मुक्की और मारपीट शुरू कर दी। अस्पताल स्टाफ ने बीच बचाव किया और मामला शांत कर प्रसूता को वार्ड तक पहुंचा। डॉक्टर ने अपने साथ में मामले की शिकायत थाने पहुंचकर की। उनकी शिकायत पर प्रसूता के परिजनों जावेद, शाहिद, सलमा बी, रईसा बी और सायरा बी के खिलाफ डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के साथ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया गया है। शाहिद को हिरासत में लिया गया है। डॉक्टर शर्मा के अनुसार परिजन गर्भवती महिला को समय से अस्पताल लेकर नहीं पहुंचे थे। उसे ऐन वक्त पर लाया गया था। अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया पूरी करते समय ही उसे डिलीवरी हो गई थी।