मां सरस्वती के सामने टीचर की कबाब और शराब पार्टी

शाजापुर में शिक्षक ने दोस्तों को स्कूल में बुलाकर कबाब बनाए, सभी ने जाम छलकाए
ब्रह्मास्त्र शाजापुर। शाजापुर के एक टीचर ने स्कूल में कबाब और दारू पार्टी की। दोस्तों को बुलाकर स्कूल में ही कबाब बनाए। टीचर और उसके दोस्तों ने जिस टेबल पर जाम छलकाए, उसके पास देवी सरस्वती की फोटो भी रखी है। तीन दिन पुरानी इस घटना का वीडियो वसंत पंचमी पर वायरल हो गया। इसके बाद जिला शिक्षाधिकारी ने टीचर पर कार्रवाई की बात कही है।
मामला शाजापुर के सुंदरसी का है। शासकीय प्राथमिक विद्यालय में कोविड की वजह से पैरेंट्स, बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। टीचर भगवान सिंह ने अपने दोस्तों के साथ स्कूल में शराब-कबाब पार्टी रखी। भनक लगते ही गांववाले स्कूल पहुंचे और इसका वीडियो बना लिया। वीडियो में टीचर को शराब पार्टी करते देखा जा सकता है। जिला शिक्षाधिकारी अभिलाष चतुर्वेदी ने कहा है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। टीचर के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई करेंगे। टीचर स्कूल के पास ही सरकारी मकान में रहता है।

Author: Dainik Awantika