अर्जेंटीना ने कोलंबिया को हराकर 16वीं बार जीता खिताब

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

कोपा अमेरिका के फाइनल में 15 बार के चैंपियन अर्जेंटीना के खिलाफ कोलंबिया ने कांटे की टक्कर दी। पहले हाफ में दोनों ही टीम गोल करने में नाकाम रही तो दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। अर्जेंटीना के स्टार लियोन मेसी को मैच से चोट की वजह से बाहर जाना पड़ा। 90 मिनट के फुल टाइम में दोनों ही टीम गोल करने में नाकाम रही और मुकाबला एक्सट्रा टाइम में पहुंच गया। लुतारो मार्टिनेज ने एक्स्ट्रा टाइम में गोल दागा और अर्जेंटीना 16 बार इस खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब हुआ।
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लुतारो मार्टिनेज ने एक्सट्रा टाइम में ब्रेक के बाद गोल करते हुए टीम को अहम बढ़त दिला दी। इस मैच में यह पहला फील्ड गोल था। 111 वें मिनट में जैसे ही मैच शुरू हुआ लो सेल्सो से मिले पास को बिना कोई गलती किए मार्टिनेज ने कोलंबिया के गोल पोस्ट में डाल दिया।

You may have missed