सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए पुलिस ने गायों के गले में बांधे रेडियम बैंड

सुसनेर। सड़क पर बैठी गायें रात के समय चालकों को नहीं दिखती हैं। जिससे अक्सर गाये सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाती हैं। इस तरह की दुर्घटना रोकने के लिए तथा गायो की सुरक्षा के लिये स्थानीय पुलिस प्रशासन ने नई पहल की शुरूआत की है। रविवार को थाना प्रभारी गगन बादल के साथ पुलिस कर्मियों ने थाना परिसर व राष्ट्रीय राजमार्ग पर गायों के गले में रेडियम बैंड लगाने का कार्य किया है।अब रेडियम बैंड लगने से रात के समय भी गाय की दृश्यता बनी रहेगी। जिससे दुर्घटना के मामले कम हो सकेंगे।