सरदार पटेल परिसर में गंदगी से निजात दिलाने एवं पक्का निर्माण के लिए व्यापारियों ने आवेदन
तराना। महिदपुर नाके के स्थित सरदार पटेल परिसर के व्यापारी व्यवस्थाओं के कारण परेशान हो रहे है। सोमवार को कंपलेक्स के व्यापारियों द्वारा नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर परिषद अध्यक्ष को आवेदन दिया है।
परिसर के सामने मैदान पर गंदगी फैली हुई है जहां पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं उसमें पानी भरा हुआ है परिसर के आसपास फैली गंदगी कारण व्यापार करना भी अब मुश्किल हो गया है। परिसर के सामने मैदान की साफ-सफाई व मार्ग पर भराव यहां सीमेंट कॉन्ट्रैक्ट किया ब्लॉक लगाना आवश्यक हो गया है पूर्व में भी नगर परिषद में आवेदन दिया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी।
व्यापारियों द्वारा सरदार पटेल परिसर में हो रही गंदगी की सफाई करने एवं कंपलेक्स मार्ग पर पक्का निर्माण करने की मांग की है। मामले में नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता रूपेश परमार ने बताया की कंपेलक्स में हों रही अव्यवस्था को हल करेंगे लेकिन कुछ वयापारी पर दुकान की मूल राशि किराया,टेक्स आदि बकाया है वे भी इसका भुक्तान करे।