कर्ज में डूबा तो ससुराल वालों पर बनाया दबाव

इंदौर। एरोड्रम पुलिस ने ज्वेलरी का काम करने वाली महिला की शिकायत पर उसके पति, देवर और ससुर पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। पीड़िता के मुताबिक पति पर कर्ज हो गया उसे चुकाने के लिए वह मेरे मायकों वालों पर दबाव डाल रहे थे और मुझे लगातार दहेज लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। एरोड्रम पुलिस के मुताबिक उर्वशी सोनी निवासी शिक्षक नगर की शिकायत पर उसके पति राजकीर्ति सोनी, देवर गोविंद और ससुर किशोर कुमार पर केस दर्ज किया गया है। उर्वशी ने बताया कि वह ज्वेलरी का काम करती है। उनके दो बेटे हैं। उर्वशी ने बताया कि 2016 में पति पर कर्ज हो गया था। तब पति कहने लगे कि कर्ज उतारना है मायके से रुपए लाकर दो। देवर और ससुर भी धमकाते थे। बाद में पति-बच्चों के साथ शिक्षक नगर में रहने लगी। लेकिन इसके बाद भी ससुर कहते थे कर्ज मुझे ही उतारना पड़ेगा। वहां से भी परेशान होकर घर छोड़ा और नंदानगर में किराये का घर ले लिया। उर्वशी ने पुलिस को बताया कि माता-पिता ने काफी समझाया। लेकिन ससुर और पति नहीं माने। मुझे बच्चों से भी मिलने नहीं देते थे।