लूट में शामिल 7 आरोपितों का लिया रिमांड हमला कर कियोस्क संचालक से छिना था रूपयों से भरा बेग

उज्जैन। पांच दिनों तक रैकी करने के बाद कियोस्क संचालक पर हमला कर रूपयों से भरा बेग छिनने वाले सात बदमाशों को 48 घंटे में गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने रिमांड पर लिया है। बदमाशों से टवेरा और 2 बाइक भी जप्त की गई है। भाटपचलाना थाना क्षेत्र के ग्राम खरसौदकलां और रावदिया पीर के बीच 13 जुलाई की रात 2 बाइक पर सवार होकर आये पांच बदमाशों ने कियोस्क सेंटर संचालित करने वाले अजय पिता सुभाष भारद्वाज निवासी ग्राम रावदिया पीर पर हमला करने के बाद 65 हजार रूपयों से भरा बेग छीन लिया था। बेग में रूपयों के साथ बायोमेट्रिक मशीन रखी हुई थी। मामला पुलिस के पास पहुंचने पर मामले में प्रकरण दर्ज किया गया और बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये। बाइक सवार बदमाशों के साथ टवेरा क्रमांक जीजे 04 एपी 9512 भी वारदात में शामिल होना पाई गई। जिसके आधार पर तालाश शुरू की गई। तभी 48 घंटे बाद पता चला कि बदमाश उक्त टवेरा में सवार होकर सवार होकर ग्राम ओरडी से खरसौदकलां की ओर निकलने वाले है। पुलिस टीम ने घेराबंदी की और मार्ग पर वेयर हाऊस के सामने से टवेरा को रोक उसमें सवार  रवि पिता शांतिलाल 22 वर्ष, गोवर्धन पिता मोहन यादव 32 वर्ष, बबलू पिता शांतिलाल चौहान 18 वर्ष, दिलीप पिता देवीसिंह परमार 22 वर्ष, संजय पिता कैलाश चौहान 22 वर्ष, कैलाश पिता लालजी राठौर 23 वर्ष, विकास पिता कैलाश चौहान 20 वर्ष सभी निवासी ग्राम कल्याणपुरा भाटपचलाना का ेहिरासत में लिया। सभी से पूछताछ करने पर उन्होने पांच दिनों तक रैकी करने के बाद रूपयों से भरा बेग छीनना कबूल कर लिया। वारदात में सात युवको के शामिल होने पर डकैती की धारा में बढ़ाई और मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश किया। जहां से पूछताछ के लिये एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। रवि और गोवर्धन कर रहे थे रैकी डकैती की वारदात का खुलासा करते हुए ग्रामीण एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि गिरफ्तार किये गये बदमाशों से पूछताछ में सामने आया कि पांच दिनों तक रवि और गोवर्धन ने खरसौदकलां स्थित कियोस्क सेंटर के बाद रैकी की थी। 13 जुलाई की रात जैसे ही सेंटर संचालक अजय भारद्वाज ज्युपिटर पर सवार होकर घर जाने के लिये निकला। दोनों ने अपने साथी बबलू,, दिलीप, संजय, केलाश और विकास का इशारा कर दिया। पांचों बाइक से पीछे लग गये और मोहन डाबी के खेत से कुछ दूरी पर पीछे से डंडे से हमला कर अजय को गिरा दिया। आरोपियों की निशानदेही पर टवेरा के साथ लूट में उपयोग की गई दोनों बाइक जप्त की गई। लूटे गये 65 हजार में से 55 हजार 500 रूपये और बायोमेट्रिक मशीन भी बरामद हो गई है। शेष राशि बदमाशों ने खर्च कर दी थी। 20 से अधिक लोगों की बनाई टीम बड़नगर एसडीओपी महेन्द्रसिंह परमार ने बताया कि कियोस्क सेंटर संचालक के साथ हुई वारदात में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिये भाटपचलाना थाना प्रभारी आनंद भाबोर के नेतृत्व में थाना पुलिस के साथ इंगोरिया और सायबर सेल टीम सहित 20 सदस्यों की टीम बनाई गई थी। टीम ने 48 घंटे में बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली।

You may have missed