उन्हेल के मालीखेड़ी में हादसा कपड़े उतारकर नहाने के लिये तल्लैया में कूदे 2 मासूम डूबे

उज्जैन। पारदी डेरे में रहने वाले 2 मासूम कुछ बच्चों के साथ नहाने के लिये तालाब तक पहुंचे थे। दोनों ने कपड़े उतारने के बाद छलांग लगा दी। जब दोनों बाहर नहीं आये तो साथ में मौजूद बच्चों ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने डेढ़ घंटे की तलाश के बाद उनके शव बाहर निकालने। उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि शाम 5 बजे लगभग खबर मिली थी कि कस्बे के मालीखेड़ी तल्लैया में 2 मासूम डूब गये है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां सामने आया कि डूबे मासूम फूलसी पिता अनित पारदी 8 वर्ष और समीर पिता भोईलाल पारदी 7 वर्ष है। दोनों समीप डेरे में रहते है और कुछ बच्चों के साथ नहाने के लिये पहुंचे थे। दोनों की ग्रामीणों और तैराक दल की मदद से तलाश शुरू कराई गई। करीब डेढ़ घंटे बाद फूलसी का शव बाहर निकाला गया। 15 मिनट बाद समीर का शव भी मिल गया। दोनों की बॉडी पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल पहुंचाई गई है। मामले में मर्ग कायम किया गया है। बताया जा रहा है कि तल्लैया बारिश नहीं होने पर रविवार तक पूरी तरह सूखी थी, सोमवार और मंगलवार के बीच हुई बारिश से पानी भर गया था। जहां पारदी डेरे में रहने वाले बच्चे नहाने के लिये शाम को पहुंचे थे। दोनों बच्चों ने कपड़े उतारने के बाद छलांग लगाई थी। खबर मिलते ही लगी लोगों की भीड़ पारदी डेरे में रहने वाले 2 मासूम बच्चों के तल्लैया में डूबने की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। पारदी डेरे की महिलाएं भी मौके पर पहुंच गई थी। दोनों मासूमों के परिजन बिखलने लगे थे। जैसे ही शव