तराना के युवक की रात 3 बजे एम्बुलेंस में संदिग्ध मौत-परिजनों से भेजा था रिहेब सेंटर, पीएम रिपोर्ट का इंतजार

उज्जैन। मानसिक तौर पर बीमार और नशा करने वाले युवक को सोमवार-मंगलवार रात परिजनों ने रिहेब सेंटर भेजने का फैसला लिया। उज्जैन से एम्बुलेंस तराना पहुंची। युवक को उज्जैन लाया जा रहा था, तभी उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन खबर मिलने पर सुबह जिला अस्पताल पहुंचे तो रिहेब सेंटर स्टॉफ पर मारपीट करने आरोप लगाया। पुलिस ने पांच डॉक्टरों की पैनल से पोस्टमार्टम कराया है। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। तराना थाना एसआई एसआर अंगोरिया ने बताया कि हालूखेड़ी में रहने वाले आंजना परिवार के 25 वर्षीय श्रवण पिता फतेहसिंह को रात में परिजनों ने इंदौररोड रामवासा क्षेत्र में संचालित होने वाले सन फ्लावर रिहेब सेंटर भेजा था। सेंटर की एम्बुलेंस उसे लेने पहुंची थी। जहां से उसे पांच सदस्यीय केयर टेकर टीम उज्जैन ला रही थी। तभी अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रात 3 बजे उसे जिला अस्पताल लाया गया और परिजनों को सूचना दी। सुबह परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तो श्रवण की बॉडी पर चोंट के निशान दिखाई दिये। परिजनों ने मारपीट का आरोप लगाया। भाई संदीप ने बताया कि श्रवण का उपचार कराया जा रहा था। लेकिन उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ रही थी। वहीं केयर टेकर टीम में शामिल शाहजाद खान, राजेन्द्र, नंदू, पियुष ने बताया कि श्रवण हाईपर हो गया था। उसने एम्बुलेंस का गेट खोल लिया था। जिससे सीने पर रगड लगी है। एसआई अंगोरिया ने बताया कि पैनल से हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आते ही मामला स्पष्ट हो जायेगा। फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है